पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में 241 जवानों ने खाई देश सेवा की कसम
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: पंजाब रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ कैंट के किला हरी ड्रिल स्क्वायर में शनिवार को कसम परेड का आयोजन किया गया। जिसमें 241 नव प्रशिक्षित जवानों का शपथ ग्रहण कराया गया। नौ महीने के कठिन प्रशिक्षण के उपरांत इन नव प्रशिक्षित जवानों ने दर्शनीय परेड की। इन्होंने मिलिट्री बैंड द्वारा बजाई गई धुन कदम कदम बढ़ाए जा के साथ अंतिम पद की ओर प्रस्थान किया। इन नव प्रशिक्षित जवानों ने धार्मिक ग्रंथ श्रीमद्भागवत गीता और गुरुग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने की शपथ ली। कर्नल जरनैल सिंह, ट्रेनिंग बटालियन, कमांडर पंजाब रेजिमेंटल ट्रेनिंग सेंटर ने परेड का निरीक्षण किया और परेड की ली सलामी। मौके पर मुख्य अतिथि कर्नल जरनैल सिंह ने इन नव जवानों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण होने पर बधाई देते हुए, भविष्य में आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया। उन्होंने सभी को एकजुट होकर कठिन परिश्रम, वफादारी और ईमानदारी के साथ काम करते हुए भारतीय सेना को गौरवान्वित करने पर जोर दिया। इस अवसर पर उन्होंने सैन्य प्रशिक्षण के दौरान अव्वल दर्जे का प्रदर्शन करने वाले नव प्रशिक्षित जवानों को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। समारोह में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के सभी अधिकारीगण जेसीओज, अन्य पदाधिकारी एव उनके परिवार, आर्मी पब्लिक स्कूल एव केंद्रीय विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं सहित शिक्षक गण उपस्थित थे।