झारखंड पुलिस के 22 पुलिस अधिकारियों के पास अतिरिक्त प्रभार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव,  रांची: झारखंड पुलिस के 22 पुलिस अधिकारियों के पास अपने काम के अलावा अतिरिक्त प्रभार का बोझ है। सभी पुलिस अधिकारी संबंधित विभाग का कामकाज देखने के साथ-साथ मिले अतिरिक्त प्रभार का भी कामकाज को भी देख रहे हैं। जिन 22 पुलिस अधिकारियों के पास अपने काम के अलावा अतिरिक्त प्रभार का बोझ है। उनमें डीजी रैंक के दो, एडीजी रैंक के दो,आईजी रैंक के चार, डीआईजी रैंक के दो और 12 एसपी रैंक के अधिकारियों के पास अपने काम के अलावा अतिरिक्त प्रभार का बोझ है।

इनमें डीजीपी नीरज सिन्हा के पास डीजी एसीबी का अतिरिक्त प्रभार, रेल डीजी अजय कुमार के पास जेपीएचसी के चेयरमैन का एमडी का अतिरिक्त प्रभार, स्पेशल ब्रांच एडीजी मुरारी लाल मीणा के पास एडीजी मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार, एडीजी रेल अनिल पालटा के पास एडीजी ट्रेनिंग का अतिरिक्त प्रभार,आईजी मानवाधिकार अखिलेश झा के पास आईजी हेडक्वार्टर का अतिरिक्त प्रभार ,आईजी ऑपरेशन एवी होमकर के पास आईजी एसटीएफ का अतिरिक्त प्रभार शामिल हैं।

इसी प्रकार आईजी प्रोविजन के पास आईजी जैप और ट्रेनिंग का अतिरिक्त प्रभार,आईजी बोकारो रेंज के पास आईजी दुमका का अतिरिक्त प्रभार,डीआईजी रांची के पास डीआईजी एसीबी का अतिरिक्त प्रभार,डीआईजी एसटीएफ के पास डीआईजी स्पेशल ब्रांच का अतिरिक्त प्रभार, जैप- 1 कमांडेंट के पास एससीआरबी का अतिरिक्त प्रभार,हजारीबाग एसपी के पास जैप- 7 का अतिरिक्त प्रभार, साहिबगंज एसपी के पास जैप- 9 का अतिरिक्त प्रभार, बोकारो एसपी के पास जैप- 4 का अतिरिक्त प्रभार, लातेहार एसपी के पास आईआरबी 4 कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार,चतरा एसपी के पास आरबीआई तीन कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार, दुमका एसपी के पास एसआईआरबी 1 कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार, खूंटी एसपी के पास एसआईआरबी दो कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार, जैप- 10 कमांडेंट के एसीबी एसपी का अतिरिक्त प्रभार,सीटीसी मुसाबनी एसपी के पास एसीबी एसपी का अतिरिक्त प्रभार,जेएपीटीसी एसपी के पास एसीबी एसपी का अतिरिक्त प्रभार, जमशेदपुर सिटी एसपी के पास जमशेदपुर ग्रामीण एसपी का अतिरिक्त प्रभार है।

Share This Article