सिटी पोस्ट लाइव : जन वितरण प्रणाली गया शहर के 200 दुकानदार त्यागपत्र दिया है, त्यागपत्र देने का मुख्य उद्देश्य है मशीन से अनाज वितरण नहीं करने को अपील की है कोरोनावायरस बीमारी के भय को देखते हुए गया शहर के सभी जन वितरण दुकानदार मशीन से वितरण नहीं करने के लिए गुहार लगाया है, बताया कि 5 दिन डीलर कोरोना संक्रमित हुए हैं। डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना से पांच डीलर संक्रमित हुए हैं और हम लोग लॉक डाउन की स्थिति में मशीन से वितरण कर रहे थे लेकिन प्रवासी मजदूर अब अपने घर में आ गए हैं जिससे हम लोगों का कोरोना संक्रमित होने का भय है। जिसका हम लोग विरोध कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर महिला जन वितरण दुकानदार ने बताया कि हम लोगों को कोरोना महामारी बीमारी में अनाज वितरण कर रहे हैं सरकार हम लोग को भी मासिक वेतन दे चुकी, हम लोग भी समाज के लिए कार्य कर रहे हैं। इस संदर्भ में नगर प्रखंड एमओ प्रभात कुमार ने बताया कि जो भी आवेदन इस्तीफा के लिए डीलर के तरफ से दिए गए है उस में उन लोगों के हस्ताक्षर मैच नहीं कर रहा है, स्पष्टीकरण के लिए बुलाया जाएगा कार्यालय में आकर इस्तीफा सौंपे। अभी 120 लोगों के प्रति नोटिस जारी किया गया है जो भी इस जिलाधिकारी एवं सदर एसडीओ के पास त्यागपत्र के आवेदन की प्रतिलिपि दी गई है जिसमें हस्ताक्षर अवैध पाया गया है. इसी को लेकर 120 लोगों के प्रति अभी स्पष्ट नोटिस जारी किया जाएगा।