रांची के पंडरा में कार से 2.10 लाख जब्त
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के आईटीआई बस स्टैंड के समीप से एक कार से पुलिस ने दो लाख 10 हजार रुपये जब्त किये है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जब्त रुपये नगड़ी निवासी चेतन भगत के बताये जा रहे हैं। थाना प्रभारी शशि कुमार ने बताया कि एसएसटी टीम ने जांच के दौरान व्यवसायी के कार से दो लाख 10 हजार रुपये जब्त किए हैं। चेतन भगत ने बताया कि पंडरा बाजार समिति में उसका दुकान है। वह वहीं से रुपये लेकर अपने घर जा रहा था। पूरे मामले की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट है। किसी को भी 50 हजार रुपये से अधिक नकदी लेकर चलने पर पांबदी है। साथ ही हाइवे और चौक-चौराहों पर एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) तैनात किए गए हैं। जो वाहनों की लगातार जांच कर रही है।