बिहार कैबिनेट की बैठक में 17 एजेंडों पर लगी मुहर, 28 फीसदी महंगाई भत्ता को मंजूरी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक में 17 एजेंडों पर मुहर लगी है। बिहार पंचायत चुनाव 2021 को कैबिनेट की मंजूरी मिल गयी है। 24 अगस्त को इसकी अधिसूचना जारी होगी जबकि 24 सितंबर से 12 दिसंबर तक 11 चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। साथ ही साथ कैबिनेट की बैठक में सरकारी सेवकों और पेंशनभोगियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता( DA) के प्रस्ताव पर भी सरकार की मुहर लग गयी है।

दरअसल, कोरोना महामारी के कारण जनवरी 2020 से ही महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी को रोक दिया गया था। जुलाई से इसे फिर से बढ़ाने का फैसला किया गया। जुलाई में इसकी तीन किस्तों को मिलाकर महंगाई भत्ते में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की गई। DA/DR में 11 फीसदी की बढ़ोतरी करने के बाद अब यह 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी पर पहुंच गया है।

बता दें कि 15 अगस्त को गांधी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीएम नीतीश कुमार ने हर वर्ग के लिए कई बड़ी सौगातों की घोषणा की थी। सीएम ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 28 फीसदी करने का एलान किया था। सीएम ने कहा कि केंद की तर्ज पर राज्य सरकार के अधिकारियों, कर्मियों एवं पेंशनधारियों को 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ता 11 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया जाएगा।

Share This Article