वेस्ट बोकारो के कोविड केयर सेंटर में बढ़ाए जाएंगे 150 बेड : उपायुक्त

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला प्रशासन अब कोविड केयर सेंटर में बेड बढ़ाने को लेकर अपना प्रयास शुरू कर चुकी है। बुधवार को डीसी संदीप सिंह, एसपी प्रभात कुमार व अन्य अधिकारी वेस्ट बोकारो क्षेत्र में बनाए गए कोविड केयर सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने होली क्रॉस स्कूल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया। डीसी संदीप सिंह ने बताया कि वेस्ट बोकारो में पहले से ही 100 बेड का कोविड केयर सेंटर स्थापित है।

यहां मरीजों को सारी सुविधाएं मिल रही है। चिकित्सा, भोजन, सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिले में अभी कोविड का टेस्ट भारी मात्रा में हो रहा है। जिसकी वजह से कोरोना के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। अब इस बात का प्रयास किया जा रहा है कि वेस्ट बोकारो क्षेत्र में 150 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जाए। उसी के हालात का जायजा लेने के लिए पूरी टीम ने दौरा किया है। जल्द ही जिले के तमाम कोविड केयर सेंटर में बेड बढ़ाए जाएंगे। फिलहाल वेस्ट बोकारो क्षेत्र में 150 अतिरिक्त बेड लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Share This Article