जीएनएसयू में नए सत्र से शुरू होगी 14 नए विषयों की पढ़ाई : गोविंद नारायण
सिटी पोस्ट लाइव : जिले के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (GNSU) में नए सत्र से 12 नए विषयों की पढ़ाई शुरू की जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के सचिव गोविंद नारायण सिंह ने शुक्रवार को प्रेस से मिलिए एक कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया। श्री सिंह ने बताया कि 2020 के नए सत्र से विश्वविद्यालय में बैचलर एवं मास्टर डिग्री में कुल 12 विषय को शामिल किया गया है जिसमें बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी, बीएससी ऑप्टोमेट्री, बीएससी ऑपरेशन थिएटर एंड एनेस्थीसिया, बैचलर ऑफ मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन, बीएससी हॉर्टिकल्चर, बैचलर ऑफ फिशरीज, एमएससी एग्रोनॉमी (कृषि विज्ञान), एमएससी जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, एमएससी हॉर्टिकल्चर, बीएससी कम्युनिटी साइंस, बीए बीएड, बीएससी बीएड, बैचलर ऑफ डिजाइन एवं डिप्लोमा इन डिजाइन जैसे नए कोर्सेज को विश्वविद्यालय में शामिल किया गया है।
जिसकी पढ़ाई इस सत्र से शुरू हो जाएगी। इस अवसर पर एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों ने बारी बारी से सभी विषयों की महत्त्व एवं उपयोगिता को विस्तृत रूप से पत्रकारों के समक्ष रखा। एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों ने बताया कि सारे नए कोर्स रोजगार परक कोर्स है। इस जिले के अलावा बिहार के अन्य राज्य के युवाओं को रोजगार पाने में मददगार साबित होगा। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के सचिव गोविंद नारायण सिंह ने बताया कि नए सत्र में जो भी विषय शामिल किए गए हैं उससे युवक युवतियां अपना खुद का स्वरोजगार भी स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि काफी कम फीस में विश्वविद्यालय छात्रों को पढ़ाई की व्यवस्था किए हुए हैं। श्री सिंह ने कहा कि आने वाले समय में कुछ और नए विषय को शामिल किया जाएगा।
फिल्म मेकिंग की होगी पढ़ाई
प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के सचिव गोविंद नारायण सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय ने फिल्म हिस्ट्री से जुड़े एवं पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों के लिए बैचलर इन डिजाइन एवं डिप्लोमा इन डिजाइन कोर्सेज की शुरुआत की गई है, जिसमें इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोगों के लिए फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े फिल्म प्रोडक्शन, वीडियो प्रोडक्शन, वीडियो मेकिंग, वीडियो एडिटिंग, एनिमेशन की पढ़ाई कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे कोर्सेज के लिए इस फील्ड में अनुभव प्राप्त प्रशिक्षकों के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी एवं देश के नामी-गिरामी चैनलों एवं फिल्म स्टूडियो में यहां के छात्रों को ट्रेनिंग मुहैया कराई जाएगी।
एनएमसीएच (NMCH) में मिलेगी कैंसर पीड़ितों के लिए कीमोथेरेपी की सुविधाएं
नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH) में अब कैंसर से पीड़ित रोगियों के लिए कीमोथेरेपी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी एवं कैंसर का भी इलाज किया जाएगा। इसकी जानकारी नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एवं गोपाल नारायण विश्वविद्यालय के संस्थापक व राज्य सांसद भाजपा के गोपाल नारायण सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा। सांसद ने कहा कि आज नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पटना में स्थित एनएमसीएच (NMCH)को भी सुविधा के मामले में पीछे छोड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे हे विभिन्न योजनाओं को भी इस मेडिकल कॉलेज में मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज पर सरकार की भी विश्वसनीयता बढ़ी है। सांसद ने कहा कि आने वाले 5 से 6 साल के बाद इस विश्वविद्यालय से निकलने वाले छात्र-छात्राएं बेरोजगार नहीं होंगे क्योंकि आने वाले समय में यही छात्र-छात्राएं देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहराएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि अपने ही क्षेत्र में लोगों के लिए रोजगार उत्पन्न करा सकें।
इस सँयुक्त प्रेस वार्ता में गोपाल नारायण विश्वविद्यालय के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने बताया कि इस वर्ष से नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग तरफ से क्षय रोग ट्यूबर क्लोसिस (TB) के मरीज के इलाज के लिए चयनित किया गई। ट्यूबर क्लोसिस (TB) के मरीजों के मल्टीतकनीक वार्डो की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । साथ ही उन्हों ने बताया कि रोहतास जिले के आस-पास सात आठ जिलों के मरु मरीज डॉट (DOT) के तहत इलाज करा पाएंगे। इस अवसर पर गोपाल नारायण विश्वविद्यालय के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एम एल. वर्मा., कृषि विज्ञान संस्थान के प्रोफेसर उदय प्रताप सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर स्नेहा कुमारी एवं जनसंपर्क पदाधिकारी (PRO) भूपेंद्र नारायण सिंह उपस्थित थें।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट