देवघर श्रावणी मेले में रामगढ़ के 115 जवान होंगे तैनात
देवघर श्रावणी मेले में रामगढ़ के 115 जवान होंगे तैनात
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: देवघर में विश्वविख्यात श्रावणी मेले की शुरुआत 15 जुलाई से होने वाली है। इस मेले की सुरक्षा में रामगढ़ से भी 115 पदाधिकारी और जवान तैनात होंगे। इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक अभियान के निर्देश पर रामगढ़ एसपी ने जिले में 115 पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की प्रतिनियुक्ति देवघर श्रावणी मेले के लिए की है। इसके लिये एक सूची भी जारी की गई है। रामगढ़ एसपी के प्रभार में कार्य कर रहे डीएसपी हेड क्वार्टर प्रकाश सोय ने शनिवार को बताया कि देवघर श्रावणी मेले की सुरक्षा के लिये रामगढ़ जिला बल से पुलिस पदाधिकारियों और आरक्षण की प्रतिनियुक्ति 10 जुलाई से 20 अगस्त तक की गई है।