सिटी पोस्ट लाइव: शिवहर के डीएम से जुड़ी एक खबर सामने आई है. दरअसल, शिवहर के डीएम सज्जन राजशेखर पर प्रताड़ना का आरोप लगा है. वहीं, इस मामले में डीएम की पत्नी और सास दोनों सिकंदरपुर पुलिस को अपना बयान भी दिया है. वहीं, यह मामला काफी गरमाया हुआ है और पुलिस इस मामले की हर एक पहलुओं पर जांच करने में जुटी हुई है. इस मामले में सिकंदरपुर स्थित अफसर क्वार्टर जाकर आईओ सब इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार ने बयान दर्ज किया है.
साथ ही इस मामले में बताया जा रहा है कि, डीएम पर लगाये गए इस आरोप के बाद पुलिस ने सबूत भी मांगा था. जिसके बाद सास ने पैर का जख्म दिखाया. डीएम पर आरोप है कि बीते दिनों डीएम की बेटी हीरा को कब्जे में लेने के लिए हुए विवाद में वह चोटिल हो गई थीं. जिसके बाद इलाज के लिए वह अस्पताल गयी थी लेकिन काफी भीड़ होने की वजह से वे वापस लौट आई और किसी परिजन से ही पूछ कर दावा ले ली.
डीएम की पत्नी व सास दोनों बीते कुछ माह से मुजफ्फरपुर स्थित सरकारी अफसर क्वार्टर में रह रही हैं. वहीं, शिवहर के डीएम सज्जन राजशेखर के खिलाफ 18 जून को मुजफ्फरपुर के नगर थाने में उनकी पत्नी जीएसएस सितारा ने आवेदन देकर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है और साथ ही मामले की जांच काफी तेजी से चल रही है.