रोहतास : शादी का कार्ड बांटने जा रहे 2 युवकों की सड़क हादसे में हुई मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के रोहतास जिले से एक खबर सामने आई है जहां, सड़क हादसे में जीजा और साले की मौत हो गयी है. यह घटना जिले के मोहनियां में जीटी रोड पर पुराने चेकपोस्ट के पास हुई. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, दोनों बाइक से शादी का कार्ड बांटने के लिए जा रहे थे और उसी दौरान यह घटना हो गयी. वहीं, इनके साथ एक अन्य व्यक्ति भी भी था जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान भभुआ के मनिहारी गांव का संतोष कुमार और रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के सोनहर गांव निवासी साले संतोष कुमार के रूप में हुई  है. जबकि चेनारी के रिश्तेदार शंभू कुमार घायल हो गया. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Share This Article