सिटी पोस्ट लाइव: मोतिहारी जिले से खबर सामने आ रही है जहां, बुधवार की अहले सुबह भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी है. यह घटना जिले के छपवा-मोतिहारी मुख्य मार्ग पर हुई. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, अखबार लदी कमांडर जीप मोतिहारी की ओर आ रही थी. इस दौरान दूसरी ओर से आ रही गाड़ी ने जीप में जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसके बाद जीप में सवार तीनों की मौत मौके पर ही हो गयी. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं, मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर भगवानपुर के निवासी गुड्डू ठाकुर, बेतिया के सिवनीबाग निवासी मदन पांडेय और बेतिया थाना सिकटा के झुमका बहरा निवासी नसरुद्दीन शेख के रूप में हुई है. इस घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को भी दे दी गयी है. वहीं, जीप के परखच्चे उड़ गए हैं. आरोपी ड्राइवर गाड़ी को लेकर फरार हो गया है. आरोपी की पहचान अब तक नहीं हो पायी है.