सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में मानसून के एंट्री के साथ ही कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. साथ ही वज्रपात के कारण अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. इसी क्रम में खबर गोपालगंज जिले से सामने आ रही है जहां वज्रपात की वजह से खेत में काम कर रहे 4 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. वहीं, घटना के कारण 3 लोगों की मौत हो गयी है तो वहीं, एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. साथ ही उसका इलाज सदरास्पताल में चल रहा है. यह घटना जिले के उचकागांव के लुहसी में घटित हुई है. वहीं, इस घटना के बाद से ही कोहराम मचा हुआ है.
बता दें कि, इससे पहले सहरसा जिले के सिमरी बख़्तियारपुर अनुमंडल के बलवाहाट ओपी क्षेत्र के सरोजा पंचायत में वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, अचानक तेज हवा के साथ मुसलाधार बारिश होने लगी. इसी दौरान बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बच्चों के साथ बुजुर्ग महिला ने शरण लिया. बारिश के क्रम में ही आकाशीय बिजली पेड़ पर आ गिरी और उसकी चपेट में आने से सभी की मौके पर ही मौत हो गई. मरनेवालों में चार बच्चे और एक महिला शामिल है. इस हादसे के बाद से इलाके में दहशत व्याप्त है.