भागलपुर में अनियंत्रित कार ने लगाई नदी में छलांग, महिला समेत तीन की मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : भागलपुर जिले के सुलतानगंज के शाहकुण्ड में यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. आज रक्षाबंधन के पर्व के दिन एक परिवार दुर्घटना की शिकार हो गया है. खबर के अनुसार  एक कार नदी में गिर गई है. इस घटना में तीन लोगों की मौत की खबर है. घटना के बाद से ही अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही गोताखोर मौके पर पहुंच चुके हैं. फिलहाल सभी तीन शवों को निकाल लिया गया है और पोस्टमार्ट के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी चल रही है.

ये बड़ा हादसा भागलपुर धमना नदी में हुआ है ,जहाँ एक कार नदी में गिर गई है. बताया जा रहा है कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार महिला और उसके बेटे-बेटी की मौत की सूचना मिल रही है. वहीं पति को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस के द्वारा गोताखोरों को स्पॉट पर बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने कार से तीन शवों को बाहर निकाला. इनमें एक महिला और दो बच्चे शामिल थे. वहीं पति को जख्मी हालत में बाहर निकाला गया.

Share This Article