सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में इन दिनों क्राइम से जुड़े काफी मामले सामने आ रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान भी क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ चूका था. इसी क्रम में खबर आरा जिले से सामने आ रही है जहां, बंदूक की नोंक पर चोरों ने एक ज्वेलर्स के दुकान से करीब 6.5 लाख के गहने लूट कर मौके से फरार हो गए हैं. यह घटना जहां नवादा थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के समीप स्थित एक ज्वेलर्स दुकान की है.
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, देर शान कुछ हथियारबंद अपराधी शहर के सर्किट हाउस रोड स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स में पहुंचे और दुकानदार को बंधक बना लिया. इसके बाद उन्होंने दुकान से करीब 6.5 लाख के जेवर हथिया लिया और दुकान का शटर गिराकर हथियार लहराते हुए आराम से मौके से भाग निकले. वहीं, इस घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत, डीआईयू, चीता टीम एवं नवादा थाना के इंचार्ज संजीव कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.
जिसके बाद उन्होंने इस घटना की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, दूकानदार ने इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस को बताया. दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा भी काफी दिनों से ख़राब पड़ा हुआ है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की हर एक पहलुओं पर जांच कर रही है.