VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी जा सकते हैं NDA में, दिल्ली में BJP नेताओं से मिल रहे हैं ‘सन ऑफ मल्लाह’

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी एनडीए में शामिल हो सकते हैं । ‘सन ऑफ मल्लाह’ इस वक्त दिल्ली में हैं और लगातार बीजेपी के आलानेताओं से संपर्क में हैं।

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी बीजेपी के रास्ते एनडीए में शामिल होने का एलान कर सकते हैं। बीजेपी उन्हें अपनी कोटे की सीट दे सकती हैं। सिटी पोस्ट लाइव ने सबसे पहले आपको बताया था कि मुकेश सहनी एनडीए में जा सकते हैं और लगातार बीजेपी के संपर्क में हैं। हालांकि मुकेश सहनी ने अपनी इस रणनीति का खुलासा नहीं किया था।

बता दें कि मुकेश सहनी ने कल पटना में मीडिया के सामने ये कहा था कि आरएलएसपी सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव उनके संपर्क में हैं। हालांकि उन्होनें ये भी कहा था कि मैनें उनसे समय मांगा है। साथ ही साथ मुकेश सहनी ने इस मौके पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जबरदस्त हमला बोला था। उन्होनें कहा था कि वे धोेखेबाज हैं और कदम-कदम पर उन्हें धोखा देते रहे हैं उन्होंने साफ कर दिया कि वे तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कभी भी महागठबंधन में वापसी नहीं करेंगे।

Share This Article