सिटी पोस्ट लाइव : पूर्णिया में आरजेडी के एक पूर्व नेता शक्ति मल्लिक की हत्या का आरोप नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर लगा है। मृतक के परिजनों ने ये टिकट के लिए पैसे भी मांगने का आरोप लगाया है। जिसके बाद सूबे की सियासत गरमा गयी है। जेडीयू ने इस पूरे मसले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को घेरना शुरु कर दिया है।
पूर्णिया में आज सुबह राजद के एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रहे शक्ति मल्लिक का घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। शक्ति मल्लिक के परिजनों ने राजद के बड़े नेताओं पर हत्या का आरोप लगाया है।मृतक के पिता और पत्नी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, कालू पासवान,अनिल साह और सुनीता देवी पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है।उन्होंने बताया कि टिकट देने के नाम पर उनसे 50 लाख रुपये की मांग की गयी थी। इसके बाद उन्हें पार्टी से हटा दिया गया था। वह इस बार रानीगंज से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे इसी वजह से राजद नेताओं ने उनकी हत्या करवा दी।
शक्ति मल्लिक ने भी हाल ही में मीडिया में दिए अपने बयान में तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बतौर एससीएसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जब वो रानीगंज विधानसभा से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने की बात करने गए थे तब तेजस्वी यादव ने उनसे पहले 50 लाख रुपए की मांग की थी और मना करने पर जाति सूचक टिप्पणी कर भगा देने का आरोप लगाया था । तब शक्ति ने वीडियो के माध्यम से खुलकर बात रखते हुए कहा था ।
अब इस मामले पर जेडीयू नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जेडीयू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि जो दलितों के हित की बात करता है उनका दोहरा मापदंड उजागर हो गया है। राजद एक ऐसी पार्टी है जहां टिकट के लिए पैसे मांगे जाते हैं और नहीं देने पर हत्या हो जाती है। वहीं जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि टिकट बेचना तो आरजेडी की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है। आरजेडी के घड़ियाली आंसू व दोहरा चरित्र उजागर हुआ है जिन्होंने दलितों को वोट के लिए इस्तेमाल किया है।