सिटी पोस्ट लाइव : तेजस्वी यादव ने सीटों का एलान कर दिया है। तेजस्वी यादव के एलान के बाद आरजेडी के कोटे में 144 सीटें आयी हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि तेजस्वी यादव ने फिलहाल वीआईपी सीटों पर संस्पेंस बरकरार रखा है।
तेजस्वी यादव ने आरजेडी यानि खुद की पार्टी को 144 सीटें दी हैं जिसमें वे वीआईपी और जेएमएम को अपने कोटे से सीटें देंगे। वहीं कांग्रेस को 70 सीटें दी गयी हैं। तेजस्वी यादव ने माले को 19, सीपीआई को 6 सीट सीपीएम को 4 सीटें दी हैं।वहीं बाल्मिकी नगर लोकसभा सीट पर होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को उतारने का एलान किया गया है।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के जनादेश का अपमान करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए हम सब एकजुट हैं। तेजस्वी यादव ने एक बाऱ फिर कहा कि उनकी सरकार बनी तो वे अपनी पहली कैबिनेट की बैठक में जो सबसे पहला कलम चलाएंगे उसमें 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे।