सिटी पोस्ट लाइव : लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने बिहारवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए राजनीति को भी साधने की कोशिश की है।नवरात्रि को उन्होंने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड से जोड़ते हुए सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ हमला बोलने के लिए इस्तेमाल किया है।
तेज प्रताप यादव अपने ट्विटर पर लिखा, आप सभी को नवरात्रि की बहुत-बहुत बधाई। हे जनमानस, बालिका गृह कांड जैसा घिनौना कुकृत्य करने वाले सृजनकारी राक्षसों का इस नवरात्र “उद्धार” जरूर करना!
आप सभी को नवरात्रि की बहुत-बहुत बधाई।
हे जनमानस, बालिका गृह कांड जैसा घिनौना कुकृत्य करने वाले सृजनकारी राक्षसों का इस नवरात्र "उद्धार" जरूर करना..! #Navratri
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 17, 2020
बता दें कि इससे पहले आज ही महागठबंधन ने अपना साझा घोषणा पत्र भी जारी किया। इस मौके पर तेज प्रताप यादव के छोटे भाई व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए बिहार में नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि नवरात्रि का पहला दिन है और आज हम लोग कलश का स्थापना कर संकल्प लेते हैं। हमने भी अपने घर में कलश की स्थापना की है और संकल्प लिया है। ‘प्रण हमारा संकल्प बदलाव का’ ये सच होने वाला है।