CM आवास पर बटने लगे सिंबल, बीजेपी के कई दिग्गजों का टिकट कटने की खबर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी आज दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेंगी।वहीं इस बीच जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों को सिंबल बांटने शुरु कर दिए हैं। पटना में सीएम आवास के बाहर काफी गहमागहमी बढ़ गयी है। तमाम उम्मीदवार सीएम आवास पहुंच रहे हैं और उन्हें सिंबल देना शुरू कर दिया गया है।

अभी-अभी जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक बीजेपी के अमरपुर से मृणाल शेखर, बेलहर से मनोज यादव और नोखा से रामेश्वर चौरसिया का टिकट कट गया है। ये सभी सीटें गई जेडीयू के कोटे में गयी हैं। उधर रविंद्र चरण यादव का बीजेपी ने टिकट काट दिया है।  रविंद्र चरण यादव झाझा से सिटिंग विधायक हैं। जेडीयू पाले में झाझा सीट चली गयी है।

बीजेपी ने अपने दो प्रवक्ताओं का प्रेमरंजन पटेल और संजय टाइगर का भी टिकट काट दिया है। सूर्यगढा से प्रेमरंजन पटेल और आरा से संजय टाइगर का टिकट कट गया है।बक्सर जिले के डुमरांव सीट से अंजुम आरा को मिला जेडीयू का टिकट मिला है। ददन पहलवान डुमरांव से जेडीयू के विधायक थे। संतोष निराला राजपुर से जेडीयू के उम्मीदवार होंगे।

जेडीयू ने सूर्यगढ़ा से रामानंद, अगियांव से प्रभु राम, करहगर से वशिष्ठ सिंह, जगदीशपुर से सुशम लता कुशवाहा, झाझा से दामोदर रावत, मोकामा से राजीव लोचन, बरबीघा से सुदर्शन, चकाई से संजय प्रसाद, घोसी से राहुल कुमार, एमएलसी मनोरमा देवी, बेलहर से मनोज यादव, जहानाबाद से कृष्णनंद वर्मा, मसौढ़ी से नूतन पासवान, रफीगंज से अशोक कुमार सिंह, अमरपुर से जयंत राय, दिनारा से जय कुमार सिंह को सिम्बल दिया है।

इन सब के बीच जो सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है कि वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बीजेपी के संपर्क में हैं। मुकेश सहनी दिल्ली में मौजूद है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक़ वे एनडीए में शामिल हो सकते हैं और बीजेपी अपने कोटे से उन्हें सीट दे सकती है।

Share This Article