पटना पहुंचे सुरजेवाला ने BJP पर झूठ बोलने का लगाया आरोप, बोले- नीतीश सरकार दे रही धोखा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पटना में बिहार और केंद्र सरकार को विकास के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की है। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि बीजेपी विकास के मुद्दे पर झूठ बोल रही है। नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि पिछले 5 साल से बिहार को धोखा दिया जा रहा है। 1 लाख 25 हजार करोड़ के पैकेज का झूठा वादा बिहार की जनता से किया गया है।

उन्‍होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सवा लाख करोड़ के पैकेज से बिहार के विकास की बात कही है लेकिन यह सफेद झूठ है। हकीकत यह है कि इस परियोजना का सबसे बड़ा हिस्‍सा 54,713 करोड़ रुपए राष्‍ट्रीय राजमार्गों के निर्माण और गंगा-सोम-कोसी नदी पर पुल सहित 12 रेलवे ओवरब्रिजों के निर्माण के लिए दिया गया था।

सुरजेवाला ने कहा कि इस बारे में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 10 फरवरी 2020 को संसद में लिखकर बताया है कि राष्‍ट्रीय राजमार्ग की 44 में से 27 परियोजनाओं का काम पूरा नहीं हो सका।17 परियोजनाओं की डीपीआर तक नहीं बन सकी।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि करीब 27 हजार करोड़ की परियोजनाएं शुरू ही नहीं हो सकीं। इनका अंत गर्भ में ही हो गया। उन्‍होंने कहा कि सिर्फ 1559 करोड़ की परियोजनाएं पांच साल में पूरी हुई हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि यही हाल प्रमुख नदियों से सम्‍पर्क सुनिश्चित करने वाले प्रोजेक्‍ट्स का भी रहा। गंगा नदी मनीहारी से झारखंड में शाहिदगंज को जोड़ने वाले गंगा नदी पुल की दो हजार करोड़ की परियोजना को भी ठंडे बस्‍ते में डाल दिया गया।

Share This Article