टिकट कटने पर बीजेपी से बागी हुआ एक और नेता, मनेर में श्रीकांत निराला ने निर्दलीय किया नॉमिनेशन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : टिकट कटने पर बागी उम्मीदवारों का सिलसिला लंबा होता चला जा रहा है। खासकर बीजेपी के अंदर टिकट कटने से ज्यादा ही आपाधापी मची हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए (NDA) के प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे पार्टी के नौ नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए पहले ही निष्कासित कर दिया है। लेकिन बगावत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब मनेर से बीजेपी नेता और पूर्व विधायक श्रीकांत निराला ने पार्टी से बगावत कर अलग राह पकड़ ली है।

टिकट कटने से नाराज श्रीकान्त निराला ने बागी तेवर अपनाते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मनेर विधानसभा क्षेत्र से आज नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उऩ्होनें जमकर शक्ति प्रदर्शन किय़ा। उन्होनें समर्थकों के हुजूम के बीच बीजेपी को अपनी हैसियत भी दिखाय़ी।

नामांकन के बाद श्रीकान्त निराला ने हजारों समर्थकों के साथ छितनवां से मनेर 14 किलोमीटर पैदल चलकर जुलूस के साथ लोगों से जनसम्पर्क किया। रास्ते मे छितनवां, खासपुर, शेरपुर, ब्रह्मचारी, लोदीपुर, व्यापुर, गोरैया स्थान, सादिकपुर, श्रीनगर, महीनवां, मनेर आदि स्थानों पर लोगों ने निराला का जमकर स्वागत किया।

सैकड़ों दुपहिया एवं चारपहिया वाहनों के साथ एक किलोमीटर लम्बी काफिला ने निराला के दमखम को एक बार फिर साबित कर दिया। इस मौके पर निराला ने कहा चार बार मैं मनेर का विधायक रहा हूं। बीजेपी ने मेरा टिकट काटकर डमी उम्मीदवार को टिकट दिया है जिसे मनेर के लोग जानते पहचानते तक नहीं है।बता दें कि बीजेपी ने मनेर से पार्टी प्रवक्ता निखिल आनंद को टिकट दिया है।

Share This Article