सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस नेता और सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने पटना के ब़ांकीपुर सीट ने अपने नॉमिनेशन का पर्चा भरा है। इस मौके पर उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा तो मौजूद नहीं थे लेकिन मां पूनम सिन्हा बेटे के साथ पहुंची।
लव सिन्हा के नॉमिनेशन दाखिल करने के बाद उनकी मां पूनम सिन्हा ने कहा कि सफलता तो ऊपर वाले के हाथ में है। उन्होनें कहा कि बांकीपुर की जनता बदलाव चाहती है और उनका बेटा यहां के लोगों को यहीं बदलाव देने आया है। उन्होंने कहा कि बांकीपुर की जनता 15 सालों से देख रही है कि उनके क्षेत्र में कितना काम हुआ है। जनता हर चीज का आंकलन कर रही है।
वहीं केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के बयान पर फिल्म अभिनेता व कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की धर्मपत्नी पूनम सिन्हा ने रविशंकर प्रसाद पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जीत उनको मुबारक, क्योंकि सारी दुनिया जानती है कि की कैसे जीते है क्योंकि बिहारी बाबू को यहां पर कोई माई का लाल नहीं हरा सकता है कभी ऐसा होता है हाथी को चींटी भी बराबर कर देती है।बता दें कि लव सिन्हा की उम्मीदवारी पर हमला बोलते हुए केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि नितीन के खिलाफ कौन हैं मैं नाम नही लूंगा पिता हमसे हारे और पुत्र नितिन नवीन से हारेंगे।