दानापुर विधायक का कट सकता है टिकट, सनोज यादव BJP से टिकट की रेस में सबसे आगे

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। खबरें मिल रही है कि दानापुर की वर्तमान विधायक आशा सिन्हा का टिकट कट सकता है। इस बार कई सीटिंग एमएलए लाइन में हैं जिनका टिकट कटने जा रहा है। दानापुर विधायक आशा सिन्हा के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल रखा है और लगातार प्रत्याशी बदलने की मांग हो रही है। दानापुर विधानसभा से आशा सिन्हा का टिकट कटने की खबरों के बीच सनोज यादव टिकट की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। सनोज यादव इस इलाके से पुराना तालुक्क रखते हैं और लगातार यहां की जनता से संपर्क में रहते हैं।

वे यहां के लोगों के सुख-दुख में हमेशा शामिल रहे हैं। सनोज यादव पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव के खासे करीबी माने जाते रहे हैं। जिस वक्त रामकृपाल यादव आरजेडी में थे तो उस वक्त सनोज यादव उनके साथ आरजेडी में रहे । रामकृपाल यादव के बीजेपी में आने के बाद सनोज यादव भी बीजेपी में शामिल हो गये थे।हालांकि इस दौरान कभी लालू परिवार के खासे करीबी रहे सनोज यादव को इसी परिवार के खासी जलालत झेलनी पड़ी थी। तभी सनोज यादव ने ये प्रण लिया था कि वे लालू परिवार को बेनकाब करेंगे और बीजेपी की राह पकड़ ली थी।

हालांकि सनोज यादव के अलावे बीजेपी से एक और टिकट के बड़े दावेदार का नाम भी तैर रहा है। बताया जा रहा है कि दानापुर से अनामिका सिंह भी टिकट की रेस में बनी हुई हैं।वे प्रदेश के बीजेपी महिला प्रकोष्ठ में बड़ी भूमिका निभा चुकी हैं। बता दें कि वर्तमान में विधायक आशा सिन्हा के खिलाफ दानापुर में बीजेपी नेताओं ने ही मोर्चा खोल रखा है। पिछले दिनों इनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया गया था।

Share This Article