सिटी पोस्ट लाइव : आरएलएसपी सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा को आरजेडी ने उनकी औकात दिखा दी है। आरजेडी ने साफ कर दिय़ा है कि पास में वोट नहीं और हमारे नेता तेजस्वी यादव को ही आंख दिखा रहे हैं। लगे हाथ आरजेडी ने एनडीए में मची किच-किच के बीच चिराग पासवान को महागठबंधन में एंट्री का ऑफर भी दे दिया है।
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि एनडीए खंड-खंड हो गया है। पहले शिवसेना बाहर हो गयी बाद में आकाली दल बादल भी निकल गया और अब एलजेपी बाहर होने जा रही है। चिराग पासवान का चिराग बुझाने में जेडीयू और बीजेपी जुटी हुई है। इशारों में उन्होनें चिराग पासवान को कह दिया कि जो भी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन में आएगा उसकी नईया पार लग जाएगी। उन्होनें कहा कि अब तो उन्हें सोचना है कि नीतीश कुमार की डूबती नईया पर सवारी करेंगे कि तेजस्वी की नईया पर सवार कर पार होंगे।
साथ ही साथ मृत्युंजय तिवारी ने ये भी साफ कर दिया कि अब आरएलएसपी सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा को महागठबंधन में रोकने के लिए आरजेडी उनसे कोई बातचीत नहीं करने जा रही है। मृत्युंजय तिवारी ने साफ-साफ कह दिया कि जिसके पास एक वोट भी नहीं हैं वो ही हमारे नेता तेजस्वी यादव को आंख दिखा रहा है, कहते हैं नेता मानने को तैयार नहीं हैं। जिस नाव पर सवार हैं उसी नाव में छेद करने में जुटे हुए हैं।
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि महागठबंधन में सीटों को लेकर सीटों को लेकर कोई किच-किच नहीं है। सभी से चाहे वो कांग्रेस हो या फिर वामदल या वीआईपी सभी से बात फाइनल हो गयी है। एक से दो दिनों के अंदर सीट शेयरिंग का एलान भी कर दिया जाएगा। उन्होनें कहा कि हवा का रुख देखकर साफ हो रहा है कि बिहार की जनता इस बार क्या चाहती है। बिहार की जनता इस बार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का ठान चुकी है।