सिटी पोस्ट लाइव : खाकी से खादी का सफर तय करने वाले विधायक रवि ज्योति ने आज राजगीर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया। रवि ज्योति के नॉमिनेशन में भारी भीड़ उमड़ी। पिछली बार रवि ज्योति ने जेडीयू के टिकट पर जीत हासिल की थी लेकिन इस बार टिकट नहीं मिलने पर पाला बदल कर कांग्रेस के साथ चले गये।
दरअसल रवि ज्योति ने पुलिस की सेवा छोड़ कर पिछली बार जेडीयू के टिकट पर राजगीर विधानसभा चुनाव लड़े थे और इन्होंने राजनीति के पुराने खिलाड़ी सत्यदेव नारायण आर्य को शिकस्त दिया था।चुनाव हारने के बाद सत्यदेव नारायण आर्य को हरियाणा का राज्यपाल बना दिया गया मगर कहीं न कहीं उनके दिल में इस सीट को खोने की कसक मौजूद थी। यही कारण रहा कि उन्होंने अपने पुत्र कौशल किशोर उर्फ मणिकांत को राजगीर से टिकट दिलवा दिया। जेडीयू से मणिकांत को टिकट दिए जाने के बाद रवि ज्योति को करारा झटका लगा और उन्होंने नीतीश का दामन छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया।
नामांकन के समय उमड़ा जनसैलाब इस बात का गवाह बना की रवि ज्योति ने अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में अपनी क्या जमीन तैयार की है। दबे कुचले और शोषितो के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले रवि ज्योति में फिर एक बार नया जोश दिख रहा है।