राष्ट्रीय जन जन पार्टी ने जारी की 23 उम्मीदवारों की सूची

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के मतदान वाली सीटों के लिए राष्ट्रीय जन जन पार्टी ने बुधवार को अपनी पहली सूची जारी कर दी है इसमें कुल 23 उम्‍मीदवारों के नाम शामिल हैंजिसकी घोषणा राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष आशुतोष कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में की है उन्‍होंने कहा कि राष्ट्रीय जन जन पार्टी 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जनता को गुमराह करने वाली पार्टियों को सबक सिखाने का काम करेगी इस मौके पर पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता मृणाल माधवकानूनी प्रकोष्‍ठ के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अधिवक्‍ता कौशिकेश कुमारवरीय पदाधिकारी प्रसून कुमार उर्फ भल्‍ला जी उपस्थित थे

उन्‍होंने बताया कि पहले चरण के लिए अतरी से शैलेंद्र कुमारसूर्यगढ़ा से पप्‍पू सिंह योगीशाहपुर से हरेन्द्र सिंह उर्फ बुआ सिंहतारापुर से सुशांत कुमार और शेखपुरा से दिलीप कुमार राष्ट्रीय जन जन पार्टी के उम्‍मीदवार होंगे आशुतोष ने आगे बताया कि नवीनगर से रंजन कुमार तिवारीगया शहर से मनोज कुमार त्रिपाठीबक्सर से संतोष कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंहहिलसा से अभय शंकर उर्फ पप्‍पू सिंहबरबीघा से गोपाल कुमारऔराई से दीनबंधु क्रांतिकारीकांटी से अनय राजगायघाट से विकास कुमारमहाराजगंज से अभिषेक सिंह‍, जहानाबाद से मो. कलामुद्दीनहथुआ से सुरेंद्र गुप्‍ता,  मांझी से रवि रंजन सिंह उर्फ कुणाल सिंहबरौली से मो. शमसादमढौरा से अमृतेश कुमार सिंहसुरसंड से अनुपम कुमारी और विभूतिपुर से विजय कुमार चौधरी से राष्ट्रीय जन जन पार्टी के उम्‍मीदवार होंगे 

Share This Article