चुनाव में विधि-व्यवस्था कायम रखने  के लिए पुलिस ने बनाया बाइक गश्ती दल

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, मुज़फ़्फ़रपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस ने सोमवार को बाइक गश्ती टीम बनाकर उसे रवाना किया। बाइक गश्ती टीम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था को लेकर बाइक से गश्त लगायेगी। मुजफ्फरपुर जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बाइक गश्ती टीम को हरी झंडी दिखाकर एसएसपी कार्यालय से रवाना किया। इस बाइक गश्ती टीम में एक दर्जन माटरसाइकिलों पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस पुलिस के विशेष ट्रेनिंग प्राप्त किए हुए जवान अपने कर्तव्य का पालन करेंगे। कुल मिलाकर इस टीम में दो दर्जन जवान शामिल हैं। इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने कहा कि बाइक गश्ती टीम जिले के ग्यारह विधानसभा क्षेत्रों में विधि व्यवस्था के लिए हमेशा गतिशील रहेगी और किसी प्रकार की कोई भी सूचना विधि व्यवस्था को लेकर प्राप्त होती है तो वहां पुलिस पदाधिकारियों के निर्देशानुसार इस टीम को तत्काल लगाया जाएगा।
वैसे सभी क्षेत्रों में जारी किए गए निर्देशों के अनुसार यह टीम लगातार भ्रमणशील रहेगी। इस दौरान टीम वाहन जांच भी करेगी। स्थानीय थाना पुलिस द्वारा की जाने वाली गश्ती के अलावा बाइक गश्ती टीम को गश्ती के काम में लगाया जाएगा। साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर 12 और टीमें इस तरह की बनाई जाएंगी जिससे कि चुनाव के दौरान जिले में किसी प्रकार का कोई भी उपद्रव की स्थिति ना उत्पन्न हो। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा लिया जाए इसको लेकर हमेशा मुजफ्फरपुर पुलिस प्रशासन की टीम तत्पर है।
TAGGED:
Share This Article