बांकीपुर में मनोज तिवारी ने जमा दिया रंग, बोले- नितिन नवीन जो कहते हैं वो करते हैं

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी सांसद और भोजपुरिया सिने स्टार मनोज तिवारी ने पटना के बांकीपुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी और वर्तमान विधायक नितिन नवीन के लिए वोट मांगे हैं। मनोज तिवारी ने कहा है कि नितिन नवीन की खासियत है कि वे झूठा वादा नहीं करते हैं जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं।

पटना के मंदिरी में पहुंचे मनोज तिवारी ने लोगों से अपील की कि नितिन नवीन को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विजयी बनाए ताकि फिर से एक बार नीतीश कुमार की सरकार बने और बिहार का विकास आगे बढ़ सके। मनोज तिवारी ने अपने ही अंदाज में कहा कि ‘इहां से सामने हमर नजर जा रहल बा सभे लोग मिलकर बोल कि वोट नितिन नवीन के देबे के बा।’ सभी लोग हां में हां मिलाते हैं। इसके बाद मनोज तिवारी कहते हैं हम तोहनी लोग के ‘भोजपुरिया गाना भी सुना सकी ला’ लेकिन पहले ‘जिता देबे तब’। मनोज तिवारी ने अपने अंदाज से वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया।

बता दें कि पटना शहरी क्षेत्र के बांकीपुर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी के लिए ‘विरासत’ को बचाने की चुनौती है। महागठबंधन ने मुकाबले में सिने स्टार और कभी बीजेपी के ही सांसद रहे शत्रुध्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा को मैदान में उतारा है। टक्कर तो सीधे आमने-सामने की है, पर ताम-झाम से उतरे कई प्रत्याशियों ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है।

बांकीपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में 1995 में ही नवीन सिन्हा ने कब्जा जमाया था। नवीन किशोर सिन्हा के निधन के बाद 2010 से उनके पुत्र नितिन नवीन इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। द प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख व सीएम कैंडिडेट पुष्पम प्रिया चौधरी भी इस क्षेत्र से मैदान में कूदी हैं। हालांकि उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मान्यता मिली है। राजधानी में 871 एकड़ में बसने वाले स्मार्ट सिटी का अधिकतर इलाका बांकीपुर क्षेत्र का ही है। अभी हाल यह है कि राजधानी को स्मार्ट बनाने के चक्कर में अधूरी पड़ी परियोजनाएं समस्याएं बनी हुई हैं।

Share This Article