मनोज झा का बड़ा बयान, बिहार बनाम नीतीश कुमार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: आरजेडी सांसद मनोज झा ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है साथ ही साथ बीजेपी पर भी हमला बोला है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि आत्मनिर्भर बिहार की पोल खुल गई है. मनोज झा ने कहा कि जिस तरह से प्रवासी मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. उन्हें अपने देश लौटने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के झूठे वादे से वह और भी आहत हुए हैं.
प्रधानमंत्री कहते रहे आत्मनिर्भर बने आत्मनिर्भर बने लेकिन कोई इंसान आत्मनिर्भर संकट की घड़ी में कैसे बन सकता है. जब उनके पास न पैसे की व्यवस्था हो और ना ही परिवार हो. ऐसे में आत्मनिर्भर भारत की तो पोल ही खुल गई है और साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादों का मनोज झा ने कहा कि बिहार में इस बार बदलाव होने जा रहा है.

बिहार की जनता बदलाव चाहती है सिटी पोस्ट के साथ बातचीत के दौरान मनोज झा ने कहा कि इस बार लड़ाई बिहार बनाम नीतीश कुमार है उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस बार बिहार की सत्ता पर काबिज होने जा रहे हैं और जनता का प्यार उन्हें मिल रहा है. तो वहीँ चिराग पासवान के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके साथ एक बहुत ही दुखद घटना घटी है. देश ने और बिहार की जनता ने एक महान नेता को खोया है ऐसे में हमारी सहानुभूति उनके साथ हैं.

Share This Article