सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी HAM ने 4 अक्टूबर को पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक बुलायी है जिसमें पार्टी के प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगेगी। पार्टी की ओर से आज जारी बयान में कहा गया है कि 4 अक्टूबर को पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होगी। बैठक में प्रत्याशियों के नाम प्रत्याशियों तय किये जाएंगे। बैठक के तुरंत बाद 28 अक्टूबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने यह जानकारी दी।
बता दें कि एनडीए में सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान अभी तक नहीं हो सका है।आज चिराग पासवान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। लेकिन एलजेपी के सीटों का पेंच अभी भी फंसा हुआ है। गौरतलब है कि गुरुवार को जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी की बैठकें चलती रहीं। उम्मीद की जा रही थी कि इस गठबंधन के दोनों प्रमुख दल जेडीयू और बीजेपी के शीर्ष नेताओं की संयुक्त बैठक होगी और सीटों का बंटवारा नतीजा पा सकेगा।
यह भी कयास लगाए जा रहे थे कि सीएम नीतीश कुमार से बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेन्द्र यादव और चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस की मुलाकात होगी पर गुरुवार देर शाम तक ऐसा नहीं हुआ। वहीं, दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान की जरूर मुलाकात हुई लेकिन सीट शेयरिंग पर कोई नतीजा नहीं निकल सका।