सिटी पोस्ट लाइव : भाकपा-माले (CPI ML) ने अपने कोटे की सभी 19 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि गठबंधन में कुछ ना कुछ कुर्बानी सबको देनी पड़ती है। राजद और कांग्रेस ने भी अपनी कई जीती हुई सीटें छोड़ी है। हमें भी कुछ कुर्बानी देनी पड़ी है। माले ने अपने सभी 19 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। दीपांकर भट्टाचार्या ने पहला चरण के सीटों का एलान करते हुए बताया कि पालीगंज से संदीप सौरभ , आरा से क्यामुद्दीन अंसारी, अगिआंव(सु) से मनोज मंजिल, तरारी से सुदामा प्रसाद, डुमरांव से अजीत कुमार सिंह,काराकाट से अरूण सिंह, अरवल से महानंद प्रसाद और घोसी से रामबली सिंह यादव को टिकट दिया गया है।
दूसरा चरण में भोरे(सु) से जितेन्द्र पासवान, जीरादेई से अमरजीत कुशवाहा, दरौली (सु) से सत्यदेव राम, दरौंदा से अमरनाथ यादव, दीघा से शशि यादव और फुलवारी शरीफ (सु) से गोपाल रविदास को टिकट दिया गया है। वहीं तीसरे चरण में सिकटा से वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, औराई से आफताब आलम, बलरामपुर से महबूब आलम, कल्याणपुर(सु) से रंजीत राम और वारिसनगर से फलबाबू सिंह को टिकट दिया गया है।
पार्टी महासचिव दीपांकर भट्टाचार्या ने सूची जारी करने के बाद कहा कि यह चुनाव कुछ अलग होगा। वामपंथ एक महत्वपूर्ण घटक होगा। सत्ता में बैठे लोगों का घमंड चूर होगा और बिहार देश को एक नई राह दिखाएगा। उन्होनें कहा कि केन्द्र में बैठी नरेन्द्र मोदी की सराकर अंग्रेजों के शासन से भी बदतर है। उसके खिलाफ हमने लड़ाई शुरू की है। सच बोलने का हक पाने की लड़ाई, संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई हमें लड़ना पड़ रहा है। राज्य सरकार के विकास का मतलब है सिर्फ जलजमाव और बुलडोजर। हमारा विकास मॉडल शिक्षा, स्वस्थ्य और आवास सुविधाओं को गरीबों तक पहुंचाने का है। सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य का निजीकरण कर रही है।