पटना में बीजेपी कार्यालय के बाहर जोरदार हंगामा, डिप्टी सीएम की गाड़ी रोकी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर हंगामा हुआ है। प्रदर्शनकर रहे लोगों ने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की गाड़ी रोक दी है। लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर हंगामा कर रहे हैं।लखीसराय के मौजूदा विधायक और मंत्री विजय कुमार सिन्हा को हटाने की कर रहे थे मांग हो रही है। विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवार बदलने की मांग की है।

विरोध कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि मंत्री विजय सिन्हा ने पार्टी और संगठन के लिए मजबूती से काम नहीं किया और ना ही क्षेत्र के विकास के लिए ही कोई किया है। ऐसे में अब पार्टी को वहां नया उम्मीदवार देना चाहिए।

बता दें कि बीजेपी के सिटिंग विधायकों के प्रति क्षेत्र की जनता का गुस्सा थमने का नाम नही ले रहा है।क्षेत्र की जनता अपने वर्तमान विधायक से खुश नही है और उनके खिलाफ सड़को पर उतर रही है। इससे पहले पटना के दानापुर,कुम्हरार और मुजफ्फरपुर के बोचहा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपने-अपने विधायक का विरोध कर उसने खिलाफ नारेबाजी की थी।

Share This Article