कुशवाहा ने जारी की RLSP की तीसरी सूची, वाल्मिकी नगर लोकसभा सीट से उतारा प्रत्याशी, देखें लिस्ट

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव और वाल्मीकि नगर सीट के होने वाले लोकसभा उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(RLSP) ने अपने प्रत्याशियों की आखिरी सूची जारी कर दी है। लोकसभा उपचुनाव में कुशवाहा की पार्टी ने प्रेम कुमार चौधरी निषाद को टिकट दिया है।

उपेंद्र कुशवाहा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने तीसरे चरण के चुनाव के लिए विधानसभा के 25 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पार्टी ने रामनगर सीट से लोकेश राम नरकटियागंज सीट से मनजीत कुमार वर्मा, सुगौली सीट से संत सिंह कुशवाहा, मोतिहारी सीट से दीपक कुमार कुशवाहा को टिकट दिया है।

चिरैया सीट से मधुरेंद्र कुमार सिंह, ढाका सीट से रामपुकार सिन्हा, बथनाहा से चंद्रिका पासवान, परिहार से अमजद हुसैन अनवर बाजपट्टी से रेखा गुप्ता को टिकट दिया है। हरलाखी से संतोष कुमार सिंह, बाबूबरही से महेंद्र प्रसाद सिंह, निर्मली से अर्जुन प्रसाद मेहता, सिकटी से सुदर्शन राय, धमदाहा सीट से रमेश कुमार मेहता, पूर्णिया सीट से विद्यानंद मेहता, कदमा सीट से उमाशंकर आनंद, आलमनगर सीट से मुख्तिफार आलम को टिकट दिया है।

महषी सीट से शिवेंद्र कुमार, जाले सीट से मोहम्मद सफदर इमाम, कुढनी सीट से रामबाबू सिंह, महुआ सीट से रविंद्र राय, वारिसनगर सीट से विनोद कुमार सिंह, उजियारपुर सीट से प्रशांत कुमार पंकज, मैरवा सीट से कुमार अनंत और सराय रंजन सीट से अनिता कुमारी को अपना प्रत्याशी बनाया है।

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा की अगुवाई वाले ग्रांड डेमोक्रेटिक सेक्यूलर फ्रंट के घटक दलों के बीच सभी 243 सीटों का बंटवारा हो गया है। इसमें सर्वाधिक 104 सीटें रालोसपा को मिली हैं। वहीं बहुजन समाज पार्टी के हिस्से 80 सीटें आई हैं। ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम बिहार की 24 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस गठबंधन ने उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है।

ग्रांड डेमोक्रेटिक सेक्यूलर फ्रंट में आधा दर्जन पार्टियां शामिल हैं। फ्रंट में शामिल समाजवादी जनता दल को 25 सीटें मिली हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पांच और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के खाते में पांच सीटें आई हैं। इस गठबंधन की बात करें तो बसपा के हिस्से राज्य के यूपी से सटे जिलों की अधिक सीटें आई हैं। वहीं ओवैसी की पार्टी अधिकतर सीमांचल की सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

Share This Article