कुशवाहा को नहीं हो रहा नीतीश पर विश्वास, दी ये नसीहत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आरएलएसपी सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के व्यवहार पर आश्चर्य व्यक्त किया है। उन्होनें कहा कि यकीन नहीं हो रहा है कि ये वहीं नीतीश कुमार हैं। दरअसल जिस तरह वे चुनावी सभाओं में गुस्सा करते दिख रहे है और लालू परिवार को निशाने पर लेकर व्यक्तिगत हमला बोले रहे हैं इस पर कुशवाहा ने उन्हें आड़े हाथों लिया है।

उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के लालू परिवार पर दिए गये बयान पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि विश्वास नहीं हो रहा है कि वे ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं। कुशवाहा ने कहा कि किसी पर व्यक्तिगत हमला ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पारिवारिक मामले पर टिप्पणी चुनाव प्रचार के दौरान नहीं किया जाना चाहिए। बातचीत विमर्श का स्तर बना रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे तो विश्वास नहीं हो रहा है कि ये वहीं नीतीश कुमार हैं कि दूसरे हैं।

दरअसल कुशवाहा ने सीएम के उस बयान पर नसीहत देते हए ये बातें कही जिसमें नीतीश कुमार ने बिना किसी का नाम लिए कहा 8-8, 9-9 बच्चे पैदा करने वाले बिहार का विकास करने चले हैं। बेटे की चाह में कई बेटियां हो गईं। मतलब बेटियों पर भरोसा नहीं है। ऐसे लोग क्या बिहार का भला करेंगे। राजनीतिक विशेषज्ञ इसे लालू यादव पर तंज मानते हैं।

वहीं कुशवाहा ने चिराग पासवान को जेडीयू नेताओं के द्वारा जमूरा कहे जाने पर कहा कि ये तो स्पष्ट है कि वे आरजेडी पर निशाना लगा रहे है पर इशारा किस तरफ है। उन्होंने कहा कि ये तो पता ही चल रहा है कि नीतीश कुमार की पार्टी बीजेपी पर निशाना लगा रही है। क्योंकि चिराग पासवान बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं।

Share This Article