जनता से वोट की अपील करने पहुंचे जेडीयू विधायक पर फूटा गाँव के युवाओं का गुस्सा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा को लेकर हर पार्टी के प्रत्याशी जनता से वोट की मांग करने गाँव-गाँव तक पहुँच रहे हैं. ऐसी ही एक खबर आई है कि बिहार के अरवल जिले की कुर्था विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक सत्यदेव कुशवाहा प्रचार के लिए गाँव में पहुंचे लेकिन उनको गाँव के युवाओं के गुस्से का सामना करना पड़ा.

दरअसल, विधायक जैसे ही विधानसभा क्षेत्र के करपी प्रखंड के पुराण गांव में प्रचार के लिए गाँव पहुंचे तो युवाओं ने उन्हें घेर लिया और गाँव में किसी भी तरह के विकास कार्य ना होने के कारण विधायक को सीधा-सीधा गाँव से चुप-चाप निकल जाने के लिए कहा. युवाओं का कहना था कि 10 साल से विधायक हैं लेकिन आज तक गाँव में विकास कार्य नहीं हुआ है. सड़क की भी व्यवस्था अच्छी नहीं है. विधायक जी से जब विकास के कार्यों से जुड़े सवालों को किया गया तो वे जवाब देने में असमर्थ रहें. आखिरकार विधायक जी को युवाओं के इस तरह के व्यवहार के कारण गाँव से वापस आना पड़ा.

Share This Article