JDU नेता गुप्तेश्वर पांडेय को मिला चुनाव लड़ने का न्योता, इस बार मुजफ्फरपुर वालों ने बुलाया

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण कर ली है। सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें खुद सीएम आवास पर पार्टी की सदस्यता दिलायी है। वे एक पूर्व आईपीएस अधिकारी से नेता बन चुके हैं। लेकिन इस बीच उन्हें चुनाव लड़ने का न्योता लगातार मिल रहा है। बेगूसराय, बक्सर, भोजपुर समेत दर्जन भर जिलों से न्योता मिलने के बाद अब मुजफ्फरपुर वालों ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए अपने क्षेत्र में बुलाया है।

मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ सेवा दल के सदस्यों ने जेडीयू मेंबर बन चुके पू्र्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को अपने शहर से चुनाव लड़ने का न्योता दिया है। सदस्यों ने कहा है कि गुप्तेशवर पांडेय ने जिस तरह पुलिस अधिकारी के तौर पर लोगों के दिलों में जगह बनायी है वैसे में वे यहां के जनप्रतिनिधि बनकर लोगों को इच्छाओं और आकांक्षाओं के जरूर पूरा करेंगे। लोगों ने कहा कि वे गुप्तेश्वर पांडेय से अपील करते हैं कि वे हम लोगों की अपील स्वीकार करें और यहां से चुनाव लड़े, हम उन्हें भारी से भारी मतों से जीता कर विधानसभा में भेजेंगे।

बता दें कि जेडीयू ज्वाइन करने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की नीतियों से मैं शुरु से ही प्रभावित रहा हूं। उन्होनें कहा कि आज मैनें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है आगे जैसा पार्टी के नेताओं का आदेश होगा वैसा काम करुंगा। उन्होनें कहा कि चुनाव लड़ना या लड़ना ये दल का फैसला होगा कि वे मुझे किस रुप में पार्टी की सेवा में लगाते हैं।

वहीं उधर दो दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने गुप्तेश्वर पांडेय की जमकर तारीफ की। गिरिराज ने कहा कि गुप्तेश्वर पांडे बड़े अच्छे डीजीपी रहे हैं और इतने चर्चित रहे हैं कि बेगूसराय क्या वे पूरे बिहार में कही भी चुनाव लड़ेंगे जीत जाएंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी में उनको जगह मिलेगी तो उन्होंने कहा था कि बीजेपी हो या जेडीयू, सभी एनडीए का हिस्सा है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ते हैं।

Share This Article