इलियास हुसैन के बेटे ने तोड़ा राजद से नाता कहा- अपने सिद्धांतों से भटक गया है राजद

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजद को एकबार फिर बड़ा झटका लगा है इसबार लालू प्रसाद के ख़ास सिपहसालार रहे पूर्व मंत्री इलियास हुसैन के बेटे मोहम्मद फिरोज हुसैन ने राजद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उन्होंने अभी यह साफ़ नहीं किया है कि वह अब किस पार्टी में जाएंगे। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव के पद पर तैनात इलियास हुसैन के बेटे मोहम्मद फिरोज हुसैन ने राजद को अलविदा कह दिया है उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजद अपने पुराने सिद्धांत से भटकने लगा है यानी सीधे तौर पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया है 

बता दें कि बहुचर्चित अलकतरा घोटाले में जेल जाने के बाद राजद के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी रोहतास के डिहरी विधानसभा सीट पर पूर्व मंत्री इलियास हुसैन की सदस्यता खत्म होने के बाद उनके पुत्र फिरोज हुसैन ने इस सीट पर दावा ठोक था राजद को चुके मोहम्मद फिरोज हुसैन अपने पिता की राजनीतिक विरासत को संभालने का दावा कर रहे हैं पिछली विधानसभा चुनाव में मोहम्मद फिरोज हुसैन को टिकट दिए जाने के बाद राजद के कई नेताओं में इसको लेकर नाराजगी थी

Share This Article