सिटी पोस्ट लाइव : जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे जनता में अपने विधायक के प्रति आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। आज भी ऐसा ही कुछ नजारा शेखपुरा के दल्लू मोड़ पर देखा गया शेखपुरा के दल्लू मोड़ पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर युवाओं ने वर्तमान विधायक रणधीर कुमार सोनी का पुरजोर विरोध किया है।
विधायक का विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि ‘सुन ले नीतीश कुमार शेखपुरा में बदले जदयू का प्रत्याशी नहीं तो हम बदल देंगे सरकार’ इस स्लोगन और नारे के साथ युवाओं ने पुरजोर विरोध किया है। दल्लू मोड़ स्थित बिस्कोमान भवन के समीप से सदर अस्पताल के मुख्य द्वार तक युवाओं ने आक्रोश मार्च निकाला और वर्तमान विधायक के खिलाफ नारेबाजी की।
इस बाबत मोहम्मद रिक्की ने बताया है कि वर्तमान विधायक ने बाहर से आने वाले हमारे मजदूर भाईयों का अपमान किया था।क्वारेंटाइन किए जाने के दौरान युवाओं के साथ दुर्व्यवहार किया था। इस बात से हम युवा काफी आहत हैं और इस बार विधायक को बदल कर रहेंगे। युवाओं ने स्थानीय रिंकू देवी को टिकट देने की मांग की।