पूर्व परिवहन मंत्री संतोष निराला ने जदयू के टिकट पर किया नामांकन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, बक्सर: पूर्व परिवहन मंत्री संतोष निराला ने जिले के राजपुर (सुरक्षित ) सीट से मंगलवार को पर्चा दाखिला किया। वह पर्चा दाखिला से पूर्व अपने समर्थको के साथ पहले बाबासाहब भीमराव आंबेडकर ,वीर कुवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान कोरोना को लेकर चुनाव आयोग के गाइड लाइन पूरी तरह पालन करते दिखे | वह नामांकन के वक्त दो गाडियों में अपने चार समर्थको के साथ पर्चा दाखिला के लिए आये। मिली पुष्ट सूचना के अनुसार राजपुर विधानसभा की सुरक्षित सीट से कांग्रेस ने भाजपा के पूर्व विधायक रहे स्वर्गीय राम नारायण राम के भतीजे विश्वनाथ राम को अपना उमीदवार घोषित किया है।

सम्भवतः कल वह  पर्चा दाखिल कर सकते है। गौरतलब है कि  2015 विधानसभा चुनाव के दौरान भी संतोष निराला और विश्वनाथ राम आमने सामने थे। तब संतोष निराला जदयू से और विश्वनाथ राम भाजपा से लडे थे|परिदृश्य वही है जदयू से संतोष निराला तो है पर विश्वनाथ इस बार भाजपा से नही महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी होंगे।

Share This Article