‘कांग्रेस भी छोड़ देगी तेजस्वी का साथ, महागठबंधन का हो जाएगा सूपड़ा साफ’

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : ‘कांग्रेस भी छोड़ देगी तेजस्वी का साथ, महागठबंधन का हो जाएगा सूपड़ा साफ’ ये बड़ा हमला जेडीयू ने बोला है। महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर मचे बवाल और लगातार बाहर हो रही पार्टियों के बीच जेडीयू अब खुल कर सामने आ गयी है।

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि अब तथाकथित महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है । सभी पार्टियों ने साथ छोड़ दिया है । अब जल्द ही कांग्रेस भी महागठबंधन का साथ छोड़ देगी ।

राजीव रंजन ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अनुभवहीन और अहंकारी बताते हुए कहा कि वे साथ रहने वालों का सम्मान करना नहीं जानते। उन्होनें कांग्रेस को भी उसी स्थिति में ला दिया है कि जल्द ही खबर मिल सकती है कि कांगेस तेजस्वी का साथ छोड़ देगी। उन्होनें कहा कि अब बिहार में एनडीए के पक्ष में माहौल बन रहा है। एनडीए तीन चौथाई बहुमत के साथ जीत हासिल कर फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।

Share This Article