चिराग पासवान ने PM मोदी से अपील कर खेला बड़ा दांव, CM नीतीश पर लगाया ये आरोप

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान के एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होनें यहां तक कह दिया है कि ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ की उनकी सोच जेडीयू नेताओं के गले की फांस बन गयी है। उन्होनें साथ ही साथ पीएम मोदी से अपना गठबंधन धर्म निभाने की भी अपील कर एक बड़ा दांव भी खेल दिया है।

 

चिराग पासवान ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर लिखा है कि आदरणीय नीतीश कुमार जी ने प्रचार का पूरा ज़ोर मेरे और प्रधानमंत्री जी के बीच दूरी दिखने में लगा रखा है।बांटो और राज करो की नीति में माहिर मुख्यमंत्री जी हर रोज़ मेरे और भाजपा के बीच दूरी बनाने का प्रयास कर रहे है।

एलजेपी सुप्रीमो ने कहा कि  मेरे और प्रधानमंत्रीजी के रिश्ते कैसे है मुझे यह प्रदर्शन करने की ज़रूरत नहीं है।पापा जब अस्पताल में थे तब से लेकर उनकी अंतिम यात्रा तक उन्होंने मेरे लिए जो कुछ किया उसे मैं कभी नहीं भूल सकता।नहीं चाहता की मेरी वजह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी किसी धर्मसंकट में पड़े। वे अपना गठबंधन धर्म निभाए।आदरणीय मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को संतुष्ट करने के लिए मेरे ख़िलाफ़ भी कुछ कहना पड़े तो नि:संकोच कहे।

चिराग पासवान के आगे लिखा है कि नीतीश कुमार जी को भाजपा के साथियों का धन्यवाद करना चाहिए की वे मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ इतना आक्रोश होने के बावजूद गठबंधनधर्म निभा रहे हैं और हर दिन नीतीश कुमार जी को प्रमाणपत्र देते है की वे चिराग के साथ नहीं है।बिहार फ़र्स्ट की सोच JDU के नेताओं  की गले की फांस बन चुका है। चिराग पासवान ने आखिरी में लिखा है कि प्रधानमंत्री जी के विकास के मंत्र के साथ मैं और बिहार1stबिहारी1st प्रतिबद्ध है।

दरअसल चिराग पासवान के पीएम मोदी से जो अपील की है कि आप मेरी वजह से किसी धर्मसंकट में न पड़े। वे अपना गठबंधन धर्म निभाए।आदरणीय मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को संतुष्ट करने के लिए मेरे ख़िलाफ़ भी कुछ कहना पड़े तो नि:संकोच कहे। इसके पीछे कही न कही चिराग पासवान की ये सोच दिख रही है कि अब पीएम मोदी बिहार के चुनाव मैदान में उतरने जा रहा है और सीएम नीतीश कुमार भी उनके साथ सभी रैली में मंच शेयर करने वाले हैं ऐसे में चिराग पासवान के खिलाफ पीएम मोदी मंच से अपील कर सकते हैं ऐसे में पहले ही ये अपील कर खुद को बाद की उस असमंजस वाली स्थिति से बाहर रखने का भी दांव चल दिया है।

Share This Article