सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने साफ किया है कि उनके साथ कोई ठगी नहीं हुई है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार जुबान के पक्के हैं और मेरी उनमें पूरी आस्था है। उन्होनें कहा कि मैं एनडीए के साथ मजबूती से खड़ा हूं। दरअसल बक्सर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की खबरों के बीच आखिरी वक्त पर टिकट नहीं मिलने पर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही थी जिस पर उन्होनें कहा कि उनके साथ किसी तरह कोई ठगी नहीं हुई है। राजनीति के समीकरण ऐसे होते है कि कभी आप जो नहीं चाहते तो भी हेर-फेर हो जाता है।
उन्होनें इस मौके पर मीडिया के सामने कहा कि मैं जानता हूं आप सबके मन ये चल रहा कि मैंने पुलिस सेवा से वीआरएस लेकर सीएम नीतीश कुमार के समक्ष राजनीतिक दल ज्वाइन किय़ा तो मेरे चुनाव लड़ने की बात सामने आने लगी। उन्होनें कहा कि मैं जदयू का अनुशासित सिपाही हूं। मेरे वीआरएस लेने और पार्टी की सदस्यता को सीधे चुनाव से जोड़कर देखना ठीक नही है। उन्होनें कहा कि मैनें ये जरूर कहा था कि चुनाव लड़ सकता हूं लेकिन मैं इस बार चुनाव नहीं लड़ रहा हूं।
बता दें कि इससे पहले पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने फेसबुक पर भावुक पोस्ट कर लिखा, ‘अपने अनेक शुभचिंतकों के फ़ोन से परेशान हूं। मैं उनकी चिंता और परेशानी भी समझता हूं। मेरे सेवामुक्त होने के बाद सबको उम्मीद थी कि मैं चुनाव लड़ूंगा, लेकिन मैं इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहा। हताश निराश होने की कोई बात नहीं है। धीरज रखें. मेरा जीवन संघर्ष में ही बीता है। मैं जीवन भर जनता की सेवा में रहूंगा। कृपया धीरज रखें और मुझे फ़ोन न करें। बिहार की जनता को मेरा जीवन समर्पित है। अपनी जन्मभूमि बक्सर की धरती और वहां के सभी जाति मज़हब के सभी बड़े-छोटे भाई-बहनों माताओं और नौजवानों को मेरा पैर छू कर प्रणाम! अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें!’