चुनाव के बीच बेनीपट्टी विधानसभा के प्रत्याशी का निधन, AIIMS में चल रहा था कोरोना का इलाज

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग के बीच मधुबनी के बेनीपट्टी से निर्दलीय उम्‍मीदवार का कोरोना से निधन हो गया । पटना एम्स में उनका पिछले 10 दिनों से इलाज चल रहा था।

एक ओर कोरोना संकट के बीच जहां बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान चल रहा है वहीं दूसरी ओर मधुबनी के बेनीपट्टी से निर्दलीय उम्‍मीदवार नीरज झा का कोरोना से निधन हो गया है।आपको बता दें कि जेडीयू से बगावत के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नीरज झा बेनीपट्टी से चुनाव लड़ने उतरे थे।

गौरतलब है कि बिहार चुनाव के बीच कांग्रेस के बिहार चुनाव प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के सीनियर ली़डर और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत कई स्टार प्रचारक स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और शाहनवाज हुसैन जैसे नेता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

Share This Article