बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज फिर आ रहे बिहार, दो दिन में करेंगे चार जनसभाएं

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले बीजेपी ने अब पूरा जोर लगा दिया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा एक बार फिर बिहार आ रहे हैं।वे अब दो दिवसीय दौरे पर आज बिहार पहुंचेंगे। दो दिनों में वे चार विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं बीजेपी के अन्य दिगग्ज नेता विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने को जनसभाएं करेंगे।

बीजेपी अध्यक्ष आज साढ़े 12 बजे काराकाट के विक्रमगंज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि ढाई बजे गोह में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम चार बजे रोहतास के जमुहार में एनडीए नेताओं के साथ बैठक करेंगे। जबकि 16 अक्टूबर को साढ़े 12 बजे बांका के बाराहाट तो तीन बजे हिसुआ इंटर स्कूल में आयोजित होने वाली जनसभा को संबोधित करेंगे।

पार्टी के अन्य नेता भी बिहार के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे। पार्टी के सह मीडिया प्रमुख पंकज सिंह ने कहा कि बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेन्द्र यादव 12 बजे कटोरिया हाई स्कूल बांका, डेढ़ बजे रितलपुर, मुंगेर, शाम साढ़े चार बजे जमुहार रोहतास में रहेंगे। जबकि डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और विधान पार्षद सम्राट चौधरी 11 बजे उच्च विद्यालय जमुई, 12:45 बजे भरौदा उच्च विद्यालय, गुरुआ, 2:30 बजे रानी पोखर मैदान,देव औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे।

वहीं केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय 11:30 बजे पंचमुखी चौक, महुआ,वैशाली, एक बजे गांधी मैदान ,अरवल, सवा दो बजे उच्च विद्यालय महदह, बक्सर, साढ़े तीन बजे बजे मंगलम इंटरनेशनल स्कूल, चिरौधा, मोहनिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय 12 बजे डुमरा, गांधी मैदान, सीतामढ़ी में नामांकन कार्यक्रम सह जनसभा में शामिल होंगे।

Share This Article