बिहार चुनाव : तेजस्वी यादव पहुंचे वोट करने, मां राबड़ी देवी भी साथ में

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :  नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ पटना के  पोलिंग बूथ नंबर 160 पर वोट डालने पहुंचे हैं।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि लोग अपने वोट की ताकत से बदलाव लाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से लोकतंत्र के इस त्योहार में हिस्सा लेने की अपील करता हूं। मुझे विश्वास है कि लोग अपने वोट की ताकत से बदलाव लाएंगे।इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में बदलाव चाहिए। राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है।

आपको बता दें कि महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। प्रदेश में आज होने वाली पीएम मोदी की रैली को लेकर उन्होंने एक पत्र भी जारी किया है जिसमें उन्होंने कुछ सवालों के जवाब मांगेे हैं।

Share This Article