घोषणा पत्र तैयार करने में जुटी बिहार कांग्रेस, राज्य के लोगों से मांगा सुझाव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपना घोषणा पत्र तैयार करने में जुटी है। पार्टी ने कहा है कि हमारा घोषणा पत्र हमारे लिए पवित्र दस्तावेज है। लोग पार्टी को सोशल मीडिया के माध्यम से अपना सुझाव भी भेज सकते हैं।

कांग्रेस के बिहार विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास अपना वादा पूरा करने का इतिहास है और हमारा घोषणा पत्र हमारे लिए बहुत ही पवित्र दस्तावेज है । उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस लगातार घोषणा पत्र पर काम कर रही है । हमारा घोषणा पत्र लोगों का घोषणा पत्र होगा होगा जिसे बिहार की बात के नाम से जाना जाएगा । उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने घोषणा पत्र में बिहार के लोगों के सुझाव को शामिल करेगी । हमने हमेशा लोगों की सुनी है और यह तरीका उसी के लिए है । वे लोगों पर अपनी मन की बात थोपते हैं और हम मन की बात सुनते हैं ।

सदानंद सिंह ने कहा कि सभी व्यक्ति ईमेल, वाट्सएप्प, वेबसाइट्स और सोशल मीडिया माध्यमों से अपनी सुझाव भेज सकते हैं । आगे जाकर हमारे नेता घोषणा पत्र के बारे में ऑनलाइन परामर्श करेंगे । इन्होंने आगे कहा कि बिहार गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी से त्रस्त है किसान मर रहे हैं । युवा भटक रहे हैं । ऐसे में सरकार को बदलना जरूरी है ।

Share This Article