सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि पीएम मोदी उनकी पार्टी और एनडीए के स्टार प्रचारक हैं और कोई भी उनके चेहरे का इस्तेमाल चुनाव में नहीं कर सकता कोई भी अगर ऐसा करता है तो उसके खिलाफ पार्टी FIR करेगी। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी हमारे स्टार प्रचारक हैं। बीजेपी और एनडीए के घटक दलों के अलावा कोई उनके नाम और चेहरे का इस्तेमाल नहीं कर सकता। उन्होनें कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि कोई अगर ऐसा करता तो पार्टी उसके खिलाफ FIR करेगी।
वहीं इस मौके डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने एक बार फिर साफ कर दिया कि पीएम मोदी के चेहरे का इस्तेमाल हमारे पार्टी के उम्मीदवार प्रधानमंत्री बने हैं। वैसे सारे लोगों को निष्कासित किया जाएगा जो पीएम मोदी के चेहरे का इस्तेमाल गलत इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे। उन्होनें साफ किया कि पूरी एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट है जिसे भी उनका नेतृत्व स्वीकार नहीं होगा उन्हें NDA में रहने का कोई हक नहीं होगा।
बता दें कि बीजेपी के तमाम कवायदों के बीच लोजपा पीएम मोदी के इस्तेमाल पर अड़ गयी है। पार्टी ने एक बार फिर कह दिया है कि चुनाव जीत कर बीजेपी के साथ सरकार बनाएंगे। लोजपा प्रवक्ता संजय पासवान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार चुनाव में पीएम के फोटो का करेंगे इस्तेमाल।बीजेपी गठबंधन में हमें माने या ना माने हम उसके साथ हैं। चुनाव के बाद बीजेपी की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हम बिहार में नयी सरकार बनाएंगे और
सात निश्चय में जुड़े भ्रष्ट लोगों को जेल भेजेंगे। जदयू के खिलाफ चुनाव लड़कर जदयू को हराएंगे।
इससे पहले मंगलवार को भी एनडीए की संयुक्त प्रेस कॉफ्रेंस में बीजेपी ने एलजेपी को चेतावनी भरे लहजे में कह दिया था कि वे पीएम मोदी के फोटो का इस्तेमाल किसी भी कीमत पर नहीं कर सकते हैं।बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के सीनियर लीडर सुशील मोदी ने साफ-साफ कह दिया था कि चुनाव मैदान में पीएम मोदी के फोटो का इस्तेमाल केवल एनडीए के चार घटक दल ही कर सकेंगे।