सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय जिले के 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा दो, राजद दो, सीपीआई दो और लोजपा के खाते में 1 सीट गई है। 3 विधानसभा सीटों पर कांटे की टक्कर रही जहां 1000 से भी कम मतों का अंतर जीत हार में रहा। सबसे कांटे का टक्कर मटिहानी विधानसभा में रहा जहां जदयू विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह को तस्कर सम्राट कामदेव सिंह के पुत्र राजकुमार सिंह ने 333 मतों से पराजित कर दिया। वहीं दूसरी सीट चेरिया बरियारपुर विधानसभा रही जहां पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को राजद उम्मीदवार राजवंशी महतो ने 40 हजार से अधिक मतों से हराकर विजय हासिल किया।
इसके साथ ही बछवारा में भाजपा के सुरेंद्र मेहता ने सीपीआई उम्मीदवार अवधेश राय को 484 , बखरी विधानसभा में सीपीआई के सूर्य कांत पासवान ने भाजपा के रामशंकर पासवान को 777 तथा मटिहानी में लोजपा ने जदयू को 333 मतों से पराजित किया। तेघरा विधानसभा में सीपीआई के राम रतन सिंह ने जेडीयू उम्मीदवार को 47 हजार से अधिक मतों से हराया तो साहेबपुर कमाल विधानसभा में राजद के ललन यादव ने जदयू उम्मीदवार को 14000 मतों से हराया जबकि बेगूसराय विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार कुंदन कुमार ने कांग्रेस उम्मीदवार अमिता भूषण को 4500 मतों से हराकर विजय हासिल की। नवनिर्वाचित विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र में विकास की बात कही है।
बेगूसराय से उमित कुमार की रिपोर्ट