BREAKING : NDA को मिली पहली सफलता, केवटी से अब्दुल बारी सिद्दीकी की हुई हार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा सीट 2020 में मिथिलांचल के दरभंगा जिले की केवटी विधानसभा सीट पर nda को बड़ी सफलता मिल गई है. केवटी से राजद उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी 8000 वोटों से हार गई है. केवटी विधानसभा सीट से इस बार आरजेडी से अब्दुल बारी सिद्दीकी और बीजेपी से भाजपा के  मुरारी मोहन झा चुनावी मैदान में थे. जहां शुरूआती रुझान से ही सिद्दकी पीछे चल रहे थे.

बता दें सिद्दीकी जिन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया था. उन्होंने पीएम मोदी को दंगो वाला पीएम बताया था. शायद इसका खामियाजा उन्हें इस क्षेत्र से उठाना पड़ा है. बता दें अब्दुक बारी सिद्दकी राजद के बड़े चेहरे के रूप में जाने जाते हैं. ऐसे में राजद की पहली हार बड़ा झटका है. वैसे बता दें रुझानों के अनुसार अबतक NDA बहुमत में है और 125 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

बता दें केवटी विधानसभा सीट से आरजेडी के फराज फातमी विधायक थे जिनका टिकट काटकर इस बार राजद ने अब्दुल बारी सिद्दीकी को कैंडिडेट बनाया था. इससे पहले फातमी ने 2005 और 2010 में भाजपा विधायक रहे अशोक कुमार से ये सीट छीन ली थी

Share This Article