1354 नामांकन पत्रों में 264 रद्द, पहले चरण की 71 सीटों के लिए 1090 लोग लड़ेंगे चुनाव

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 1090 लोग ही चुने गए हैं. दरअसल पहले चरण के 71 सीटों के लिए पूरे बिहार में कुल 1354 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, जिनमें दस नामांकन पत्र ऑनलाइन भी दाखिल किए गए थे. नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 1090 नामांकन पत्रों को वैध पाया गया. पहले चरण के चुनाव को लेकर नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2020 तक निर्धारित है. बता दें जिस विधानसभा क्षेत्र के लिए सबसे अधिक नामांकन पत्र भरे गए वो है पालीगंज. जहां सर्वाधिक 28 तो गया टाउन में 27 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

वहीं, तारापुर में 26, अरवल में 24, गुरुआ में 23, शाहपुर में 23, टेकारी में 23, वजीरगंज व रजौली (सु) में 22-22, सासाराम, करहगर और दिनारा में 20-20-20 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को वैध पाया गया है. तो, दूसरी ओर , कटोरिया (सु) विधानसभा क्षेत्र के लिए सबसे कम मात्र पांच उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं. यहां आठ नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, जिनमें तीन रद्द कर दिए गए. वहीं, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि दूसरे चरण के 94 सीटों के लिए अब तक सिर्फ 8 प्रत्याशी ही नामांकन पत्र भरे हैं.

Share This Article